साँस लेते बुत..
इंसान सब जाने कहाँ खोते गए
साँस लेते बुत से सब बनते गए
ज़िन्दगी के इस सफ़र में मुक्तसर
खोजते थे कुछ, औ' खुद खोते गए |
घर हुआ करते थे वो एक वक़्त था
महल की ख्वाहिश में सब ढहते गए |
घनी आबादियाँ वीरां होती रही
पत्थरो के मकां बस बनते गए |
शहर को किसकी नज़र ये लग गई
बंज़र, हंसीं मंजर सारे होते गए |
था हुजूम-ए-दिलकशी हर चौक पर
अब बेजाँ खिलौने राह में मिलते गए |
हर शब् जो होती थी दिलो में रौनकें
तन्हा ख़लिश उनमें बस भरते गए |
महसूस करते थे "निपुण" अकेले तुम नहीं
सोचते थे सब यहाँ, मगर बहते गए|
---------- निपुण पाण्डेय "अपूर्ण"
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें