रविवार, 9 अगस्त 2009

किस ओर ?

कायर खुद को झकझोर कहूँ
या विधि के विधान का जोर कहूँ?
हिला स्वयं के अंतर्मन को
श्वेत वस्त्र में लिपटा चोर कहूँ ?

चाहत को इस कह दूँ लोलुपता
और स्वयं को लोभी, अधीर कहूँ?
या मानव मन की आदत समझूँ
और ब्रह्म सृष्टी की रीत कहूँ ?

पल पल भटके मन जो मेरा
पागल समझूँ, इसको नादान कहूँ?
समझाऊं बैठ इसे हर पग पर
या बहने दूँ, उन्मुक्त समीर कहूँ?

इच्छा,अभिलाषा,सुख,आनंद
इन सबको कैसे मैं एक कहूँ ?
जूझ रहा हूँ इन सब से हर पल
किसको जीवन का लक्ष्य कहूँ ?

किस राह पकड़ कर है चलना
जिसको मैं फिर नव भोर कहूँ?
रह रह कर खुद में प्रश्न उमड़ते
मन को, चल किस ओर कहूँ ?


---------निपुण पाण्डेय "अपूर्ण"

4 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari रविवार, 9 अगस्त 2009 को 5:32:00 am IST बजे  

किस राह पकड़ कर है चलना
जिसको मैं फिर नव भोर कहूँ?
रह रह कर खुद में प्रश्न उमड़ते
मन को, चल किस ओर कहूँ ?


--वाह भाई!! बहुत खूब कह गये!!

दीपाली रविवार, 9 अगस्त 2009 को 12:15:00 pm IST बजे  

very nice poem..pata hai isko padh kar bacchan ki ek poem yad ati hai-"mera joor nahi chalta hai.."

नीरज गोस्वामी मंगलवार, 11 अगस्त 2009 को 9:36:00 am IST बजे  

निपुण जी सुन्दर शब्द और गहरे भाव लिए इस रचना की जितनी प्रशंशा की जाये कम है...इस उम्र में आपकी लेखन दक्षता देख चमत्कृत हूँ....इश्वर से प्रार्थना है की माँ सरस्वती आप पर हमेशा यूँ ही मेहरबान रहे...
नीरज

कविता by निपुण पाण्डेय is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative Works 2.5 India License. Based on a work at www.nipunpandey.com. Permissions beyond the scope of this license may be available at www.nipunpandey.com.

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP