अस्तित्व...
समा जाना चाहता हूँ
कहीं,
खो जाना चाहता हूँ
किसी में,
पा लेना चाहता हूँ
कुछ|
फ़िर यकायक
रोम रोम में
उमड़ पड़ता है
एक प्रश्न,
एक ही प्रश्न
बिखर सा पड़ता है,
और अगले ही पल
सामने होती है
एक भीड़,
अनंत विस्तार लिए
वो भीड़
जान पड़ती है
एक फौज
असंख्य सवालो की,
कर देना चाहती है मुझे
बेबस
अपने जवाबो में ,
स्वयं से फ़िर
पूछने लगता हूँ
वही सारे प्रश्न ,
कहाँ जाना है ?
कहाँ खोना है ?
समा जाना है ,
तो किसमें ?
किंतु
जड़ में होता है,
हर प्रश्न की
फ़िर वही एक प्रश्न,
न जाने कब से
कतरा रहा हूँ
जिसके जवाब से,
दौड़ रहा हूँ
उससे दूर ,
फ़िर एक बार
खोजने लगता हूँ
अपना अस्तित्व
स्वयं में ही |
------------ निपुण पाण्डेय "अपूर्ण"
3 टिप्पणियाँ:
बहोत आच्छे निपुण भाई .. कविता का हर शब्द बहोत खुबिसे आपकी भावनाओ को प्रकट करता है
आज की भीड़ में पिसते हुए मन की व्यथा को बड़े ही सहज रूप से प्रस्तुत किया है मित्र, जहा हर कोई सिर्फ
भागता हुआ ही दिख रहा है!!
इस भागमभाग जिंदगी मे जब किस्सी के पास किस्सी के लिए समय ही नही , यही कुछ शब्द है जो यह बताते है के आप अकेले नही ...........बहुत अच्छा लिखा है ........
एक टिप्पणी भेजें