गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

सौरभ भइया ...............

कुछ पंक्तियाँ हमारे दोस्त सौरभ भाई के लिए :



आओ मिलाये एक शख्श से
ये अपने सौरभ भइया
सोच समझ कर ही करते
सब कुछ अपने सौरभ भइया

फ्रेंच कटे की दाढी इनकी,
उसपे दाल चिपकती रहती
घंटो घंटो शेव बनाते
पर टेडी की टेडी रहती

भूख कभी इनको ना लागे
पर पेट नहीं ये सागर इनका
कभी कहीं भी कुछ दिख जाए
बच ना सकता एक भी तिनका

दिन दिन भर ये फैले रहते
ख्वाब हजारो बुनते रहते
कहते हमसे सोये हैं ये
पर पैर हमेशा हिलते रहते

वैसे तो ये हम सब जैसे
बात सभी ये सब सी करते
पर जो मिल जाए कोई लड़की
बदल जाते ये पलक झपकते

ना जाने ऐसा क्या हो जाता
काबू ख़ुद पे ना रख पाते
लड़की देख बदलते हैं ये
बचपन से ही, ख़ुद ही कहते

कपट नहीं, ना कोई द्वेष है दिल में
सबसे अच्छी बातें करते
पर अन्दर कुछ तो है इनके
कोई ना जाने, क्या सोचते रहते

मूड अगर हो अच्छा इनका
खर्चा ऐसा, ज्यूँ राजा जग के
पर जब सब कुछ हो जाता
पछताते, ये क्या कर बैठे ?

सोच समझ ये सब कुछ करते
पर सोच कभी ना पाते
जो सब कहे ऐसा प्लान बना है
पहला जवाब ना में ही देते

कुछ बातें ऐसी भी इनमें
जो जमीन से जुड़े ये लगते
सोने जाते तो गद्दे में होते
सुबह, गद्दा छोड़ फर्श पे मिलते

अपने टिक्कू , सौरभ भाई की
कुछ ऐसी है मस्त कहानी
माफ़ करो, हम दोस्त ही ठहरे
कुछ ग़लत हुआ 'गर मेरी जुबानी ......


--------------- निपुण पाण्डेय "अपूर्ण"

5 टिप्पणियाँ:

santosh गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008 को 9:02:00 pm IST बजे  

abey this is the perfect description that one can make of saurabh...lekin tu ek bhool gaya....saurabh ko kithna pyar hai pani ke saath n uska do girl friends ke baare mein likha nahi yaar jo bina uske woh subayi naa shaam kuch kar saktha hai [:D]

दीपाली शनिवार, 1 नवंबर 2008 को 7:48:00 pm IST बजे  

ये सौरभ भइया कौन है....???????????
काफी कुछ जानने को मिला इनके बारे में आपकी कविता से.

अमोल सुरोशे (नांदापूरकर) बुधवार, 7 सितंबर 2011 को 9:01:00 am IST बजे  

tooo good !! he he..
@saurabh tu to mahan ho gaya be tere pe kavitaye likhani shuru ho gayi :)

कविता by निपुण पाण्डेय is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative Works 2.5 India License. Based on a work at www.nipunpandey.com. Permissions beyond the scope of this license may be available at www.nipunpandey.com.

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP