शनिवार, 2 मई 2009

अफ़साने

१. ज़िन्दगी में ख़ुशी खोजते हैं सभी
कुछ आती हैं , कुछ आकर जाती भी

अफ़साने इसी तरह बना करते हैं |



२. कारवां चला करते हैं वक़्त के संग-संग
बहक पड़ते हैं कुछ पल ले के नए रंग

बहके रंग, पलों को अफसाना बना देते हैं |




३. भीड़ में मिलते हैं, गुजरते हैं हज़ार चेहरे
एक पल को थम जाते हैं कदम जो कहीं

अफ़साने वहीँ कुछ बन जाया करते हैं |

0 टिप्पणियाँ:

कविता by निपुण पाण्डेय is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative Works 2.5 India License. Based on a work at www.nipunpandey.com. Permissions beyond the scope of this license may be available at www.nipunpandey.com.

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP